नई दिल्ली. कोरोना वायरस के लिए अस्पतालों में खास इंतजाम किए हैं। 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इस सबके बीच सरकार की ओर से बनाए गए नोडल सेंटर से ही नियमों के उल्लंघन की बात सामने आ रही है। केंद्र सरकार के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से संदिग्धों की जांच में हो रही है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार से गुरुवार के बीच 200 से ज्यादा लोग जांच कराने के लिए पहुंचे। इन लोगों की जांच कोरोना के संदिग्धों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में न कर इमरजेंसी के बाहर ही हुई।
आरएमएल में संदिग्धों की खुले में जांच