यस बैंक के खातेदारों में राशि निकालने के लिए होड़ मची

आरबीआई ने यस बैंक के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया, यह संदेश सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया। मैसेज के अनुसार खातेदार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक केवल 50 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं। इसके साथ ही खातेदारों में अपनी राशि के लिए चिंता हो गई। शुक्रवार की सुबह से ही यश बैंक के बाहर खातेदारों की लाइन लगी है। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।